शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prithviraj sukumaran film bhramam to release on amazon prime video on oct 7
Written By
Last Modified: रविवार, 19 सितम्बर 2021 (13:08 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी पृथ्वीराज की मलयालम फिल्म 'भ्रमम'

amazon prime video
अमेजन प्राइम वीडियो ने पृथ्वीराज अभिनीत मलयालम क्राइम थ्रिलर 'भ्रमम' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है यह फिल्म 7 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। भ्रमम में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ उन्नी मुकुंदन, राशी खन्ना, सुधीर कारामना और ममता मोहनदास सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

 
रवि. के. चंद्रन द्वारा निर्देशित और छायांकित इस फिल्म में एपी इंटरनेशनल और वायकॉम-18 स्टूडियोज़ के बैनर तले मलयालम गायन का निर्माण किया गया है। यह फिल्म एक पियानो वादक के द्वंद्व पर आधारित है जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है, जो नेत्रहीन होने का नाटक करता है। 
 
उनकी संगीत यात्रा सस्पेंस, प्रेरणा, भ्रम और नाटक के साथ जुड़ जाती है क्योंकि वह एक मर्डर मिस्ट्री में उलझ जाता है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, यह विचित्र घटनाओं और व्यंग के ताने-बाने में बुनती जाती है, जिसमे संगीतकार जेक्स बिजॉय का भी योगदान है।
 
अमेजन प्राइम वीडियो, इंडिया के हेड ऑफ कंटेंट व निर्देशक, विजय सुब्रमण्यम ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो में मलयालम सिनेमा की सबसे दिलकश कहानियों का चयन करने में सक्षम हैं और इस प्रदर्शनों की सूची में भ्रमम के जुड़ने से उत्साहित हैं। 
 
पृथ्वीराज के साथ फिर से जुड़ने में अच्छा लग रहा है, जिनकी फिल्में कोल्ड केस और कुरुथी को हमारे ग्राहकों से बहुत प्यार और सराहना मिली है। इसकी मनोरंजक पलोटलाइन और सम्मोहक प्रदर्शनों को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि 7 अक्टूबर से भ्रमम को दर्शकों से इसी तरह की प्रशंसा मिलेगी और यह क्राइम थ्रिलर शैली में एक बेंचमार्क स्थापित करेगा।
 
निर्देशक रवि. के. चंद्रन ने कहा, मुझे इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने में खुशी है। मूल प्रोडक्शन से एक पायदान ऊपर लेते हुए, नाटक और हास्य के कुछ अनूठे तत्वों को संगीत के एक प्रमुख पंच के साथ बुना गया है जो कथा में फिट बैठता है। मुझे खुशी है कि हम सिनेमैटोग्राफी को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं और इस कहानी के साथ अपनी रचनात्मक दृष्टि को जीवन में लाये है। हमें उम्मीद है कि एक प्रतिभाशाली टीम के साथ, हम ऐसी फिल्म बनाने में सक्षम हुए हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
ये भी पढ़ें
लखनऊ का तोता इंदौरी हो गया : मजेदार है चुटकुला