सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. preity zinta dream complete bhaiyaji superhits
Written By

भैयाजी सुपरहिट के जरिये प्रीति जिंटा का सपना हुआ पूरा

भैयाजी सुपरहिट के जरिये प्रीति जिंटा का सपना हुआ पूरा - preity zinta dream complete bhaiyaji superhits
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा लंबे समय के बाद फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म के लिए वे काफी उत्साहित हैं। 
 
प्रीति ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा कि मैं इस देसी करैक्टर को काफी एन्जॉय कर रही हूं। शूटिंग के दौरान मैं काफी नर्वस थी क्योंकि मैंने 38 फिल्में की है लेकिन इस फिल्म का किरदार काफी अलग था। मैंने आज तक ऐसा किरदार नहीं किया। 
 
प्रीति जिंटा ने अपने फिल्मी करियर में कई किरदार निभाए हैं लेकिन उनकी देसी और देहाती किरदार निभाने की इच्छा पूरी न हो सकी। प्रीति जिंटा ने बताया कि कभी किसी ने ऐसा रोल ऑफर नहीं किया, किसी ने ऐसे रोल के लिए मुझ पर भरोसा नहीं किया, किसी ने सोचा भी नहीं कि की मैं ऐसा किरदार निभा सकती हूं। बजाए इसके, मुझे ऐसे रोले ऑफर किए जाते रहे हैं, जो स्ट्रांग हो, अमीर हो, अर्बन हो. कोई मुझे देसी रोल नहीं दे रहा था। गरीबी वाले रोल भी कोई नहीं देता है। 
 
प्रीति ने कहा कि कोई भी मुझे देसी रोल नहीं दे रहा था और फिर जब मैंने एक्टिंग छोड़ दी, तो यह कैरेक्टर मुझे ढूंढता चला आया। सनी देओल ने फिल्म के लिए एप्रोच किया। जब मैंने फिल्म सुनी, तो एंटरटेनिंग लगी। जब हम स्क्रिप्ट सुन रहे थे तो मैं हंस-हंस के लोट-पोट हो गई थी। 
 
फिल्म की कहानी वाराणसी में रहने वाले लाल भाईसाहब दुबे (सनी देओल) की है। जिन्हें लोग भैयाजी भी कहते हैं। भैयाजी फिल्म में एक डॉन की भूमिका भी निभा रहे हैं। फिल्म में भैयाजी की पत्नी का किरदार प्रीति जिंटा निभा रही हैं। 
 
मल्टीस्टारर एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म भैयाजी सुपरहिट 23 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को नीरज पाठक ने निर्देशित किया है। 
ये भी पढ़ें
'अनीता भाभी' हुई प्रेग्नेंट, प्यारे पोस्ट से किया अनाउंस