रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. preity zinta, Kings XI Punjab IPL 11
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (16:23 IST)

जीत के जश्न में कुछ ऐसा हुआ प्रीति हो गईं मायूस

जीत के जश्न में कुछ ऐसा हुआ प्रीति हो गईं मायूस - preity zinta, Kings XI Punjab IPL 11
6 मई को इंदौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब की टीम और सहमालकिन प्रीति जिंटा जीत के जश्न में डूबी ही थी कि कुछ ऐसा हुआ कि जश्न का मजा थोड़ा फीका हो गया।
 
हुआ यूं कि जब टीम इंदौर के होलकर स्टेडियम से रेडिसन होटल पहुंची तो जमकर जश्न मनाना शुरू हो गया। होम ग्राउंड पर मिली जीत से प्रीति उत्साहित थी। जब केक काटा जा रहा था तब उनकी नानी के देहांत की खबर आ गई। 
 
इसके बाद प्रीति ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर नानी के साथ फोटो अपलोड करते हुए लिखा- 'आप बहुत याद आओगी। आपकी आत्मा को शांति मिले।'
 
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा को कल मिली जीत का इंतजार था क्योंकि इससे पहले इंदौर में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस कारण राजस्थान रॉयल्स से कल मिली जीत के बाद प्रीति काफी उत्साहित थीं। अफसोस उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और वे नानी के निधन की खबर सुनकर मायूस हो गईं।