रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Preity Zinta is happy after Mumbais loss
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (16:47 IST)

प्रीति तो जलकुकड़ी हो गई , मुंबई के हारने पर हो रही थी खुश (देखें वीडियो)

प्रीति तो जलकुकड़ी हो गई , मुंबई के हारने पर हो रही थी खुश (देखें वीडियो) - Preity Zinta is happy after Mumbais loss
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जब खेलने उतरी तो उनके लिए एक समीकरण पक्ष में था और एक विपक्ष में। अच्छी बात यह थी कि इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस दिल्ली डेयरडेविल्स से 11 रनों से हार चुकी थी। इससे किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में खेलने का मौका बना। लेकिन चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी पर उतरने से पहले ही उनके सामने यह मैच 53 रनों से जीतने की चुनौती थी, क्योंकि नेट रनरेट में प्रीति की टीम काफी पीछे थी। 
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम महज 153 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने न केवल 100 रनों का आंकड़ा पार कर किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म कर दी बल्कि मैच भी 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स अपने आप प्लेऑफ में आ गई। 
इस मैच के दौरान प्रीति जिंटा का एक क्लिप काफी वायरल हुआ। कथित तौर पर इस वीडियो में वह अपने टीम के समर्थकों से कह रही है कि उन्हें बहुत खुशी है कि मुंबई अब आईपीएल के इस रेस से बाहर हो चुकी है।हालांकि इस क्लिप का ऑडियो नहीं है लेकिन लिपसिंग से यह लग रहा है कि प्रीति यही कह रही हैं। 
 
जब लोगों ने सफाई मांगी तो प्रीति ने ट्विटर पर कहा कि उनकी टीम का मौका तभी बनता जब मुंबई इंडियंस हारती। इस कारण वह खुश थी। 
 
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने इस महंगे खिलाड़ी को नहीं दिया एक भी मैच में मौका