मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. बाहुबली प्रभास ने घुटनों पर बैठ कृति सेनन को आदिपुरुष के सेट पर किया था प्रपोज!
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (12:05 IST)

बाहुबली प्रभास ने घुटनों पर बैठ कृति सेनन को आदिपुरुष के सेट पर किया था प्रपोज!

Prabhas goes down on knees and proposes Kriti Sanon on the set of movie Adipurush | बाहुबली प्रभास ने घुटनों पर बैठ कृति सेनन को आदिपुरुष के सेट पर किया था प्रपोज!
बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर आईं कि जिसने भी सुना दंग रह गया। साउथ के सुपरस्टार 'बाहुबली' और बॉलीवुड स्टार कृति सेनन के बीच रोमांस की खबरें इन दिनों छाई हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म 'आदिपुरुष' के सेट से यह रोमांस शुरू हुआ और बात प्रपोज तक जा पहुंची। 
 
कहने वाले कह रहे हैं कि प्रभास को कृति और कृति को प्रभास पसंद आ गए। दोस्ती को प्यार में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा। प्रभास ने तो घुटनों पर बैठ कर कृति को 'आदिपुरुष' के सेट पर प्रपोज भी किया। 
 
इन अफवाहों को तब बल मिला जब वरुण का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने कृति के सामने करण जौहर से कहा कि कृति किसी के दिल में है। वो मुंबई में नहीं है और दीपिका के साथ शूटिंग कर रहा है। उस समय 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग प्रभास और दीपिका कर रहे थे। 
 
कृति और प्रभास इस मामले में चुप है। अभी तक उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म 'आदिपुरुष' को हिट बनाने के लिए ये पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है। 
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो के लिए कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की फीस जान रह जाएंगे दंग