बाहुबली फेम प्रभास ने कोरोना वायरस के जंग लड़ने के लिए दान दिए 4 करोड़ रुपए
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस महामारी से संक्रमित लोगों के इलाज और राहत के लिए फिल्मी सितारें दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। पवन कल्याण, रजनीकांत और राम चरण के बाद बाहुबली फेम प्रभास ने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 4 करोड़ रुपए दान किए।
प्रभास ने 3 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपए आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।
इससे पहले दक्षिण भारत से रजनीकांत, कमल हासन, प्रकाश राज, राम चरन, पवन कल्याण और महेश बाबू के विभिन्न रिलीफ़ फंड में दान करने की ख़बरें आ चुकी हैं।
प्रभास हाल ही में जॉर्जिया से लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म 'प्रभास 20' की शूटिंग चल रही थी। वहां उनके साथ पूजा हेगड़े भी थी। वहां से लौटने के बाद दोनों ने एहतियातन खुद को 14 दिनों तक सेल्फ क्वारंटीन में रखा।