गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas film adipurush trailer will release on 9 may
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 मई 2023 (17:04 IST)

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज | prabhas film adipurush trailer will release on 9 may
Adipurush Trailer Release Date : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। बीते दिनों 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया गया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी। अब यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में ‍रिलीज होने जा रही है। 

 
बीते कुछ दिनों से मेकर्स फिल्म से कई कैरेक्टर पोस्टर और टीजर शेयर कर रहे हैं। वहीं अब 'आदिपुरुष' के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ ही आदिपुरुष के निर्माताओं ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 100 से अधिक स्थानों पर फिल्म दिखाने की योजना बनाई है।
 
बताया जा रहा है कि मुंबई में एक खास इवेंट में फिल्म का ट्रेलर रिलीज ‍किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट के आसपास होगा। इसके अलावा ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही थीं कि आदिपुरुष की रिलीज डेट में बदलाव किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने कहा है कि रिलीज की तारीख नहीं बदली है और फिल्म का प्रमोशन तुरंत शुरू हो जाएगा।
 
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नजर आने वाले हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'अफवाह' की रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर ने दर्शकों से पूछा, 'आप भी यह करते हैं ना?'