मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas Facebook Account Hacked Viral Video Posted
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (10:46 IST)

प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने फैंस को किया अलर्ट

Prabhas Facebook Account Hack
Prabhas Facebook Account Hack: साउथ सुपरस्टार प्रभास की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के संग जुड़े रहते हैं। लेकिन अब प्रभास का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। प्रभास ने खुद एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हैकर ने प्रभास के फेसबुक को हैक करने के बाद अजीबोगरीब पोस्ट भी शेयर किए।
 
हैकर्स ने दो वायरल वीडियो 'अनलकी ह्यूमन' और बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड' टाइटल के साथ प्रभास के फेसबुक पर शेयर एि। इसके बाद प्रभास ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट कॉम्प्रोमाइज हो गया है। इसके तुरंत बाद प्रभास के सभी फैंस भी रिएक्ट करने लगे।
 
प्रभास ने ट्वीट किया, 'सभी को नमस्ते। मेरा फेसबुक पेज कॉम्प्रोमाइज हो गया है। टीम इस मामले को सुझलाने की कोशिश में लगी हुई है।' 
 
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे। प्रभास जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'सालार' भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'कुंडली भाग्य' फेम मनित जौरा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, ग्रीक गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे