बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में खराब व्यवहार, ट्वीट कर बताया दुर्व्यवहार करने वाले का नाम
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जून 2022 (16:40 IST)

पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में खराब व्यवहार, ट्वीट कर बताया दुर्व्यवहार करने वाले का नाम

Pooja Hegde tweets about arrogant behaviour of Indigo staff member in flight from Mumbai | पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में खराब व्यवहार, ट्वीट कर बताया दुर्व्यवहार करने वाले का नाम
दक्षिण भारत की स्टार और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही फिल्म एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में दुर्व्यवहार हुआ। पूजा ने इसके बारे में ट्वीट कर बताया। 
 
पूजा ने लिखा कि इंडिगो 6 ई द्वारा मुंबई से उड़ान भरते समय विपुल नकाशे नामक स्टॉफ मेंबर ने बेरूखी और दु:खी कर देने वाला व्यवहार किया। 
पूजा के अनुसार वे इस तरह के मुद्दों पर ट्वीट नहीं करती हैं, लेकिन यह भयावह था। अहंकारी, अज्ञानी और धमकी भरे लहजे के साथ हमारे साथ व्यवहार किया गया। 
 
पूजा के इस ट्वीट के साथ कमेंट्स की बाढ़ आ गई और ज्यादातर लोगों ने इस व्यवहार के प्रति गुस्से का इजहार किया। 
ये भी पढ़ें
ट्रैवल डेस्टिनेशन : जुलाई में झरने वाली 10 शानदार जगह जरूर जाएं घूमने