शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. a man forcibly tried to take a selfie with pooja hegde video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मार्च 2022 (16:05 IST)

पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स | a man forcibly tried to take a selfie with pooja hegde video viral
पूजा हेगड़े को भले ही बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहं मिली हो, लेकिन उनकी गिनती साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है। हाल ही में पूजा हेगड़े साउथ स्टार प्रभास के साथ फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आई हैं। पूजा हेगड़े की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

 
अक्सर लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज के साथ एक फ्रेम में नजर आने के लिए काफी बेताब रहते हैं। मौका मिलते ही ये अपने फेवरेट स्टार्स के साथ फोटो खिंचवाकर उस पल को हमेशा के लिए संजोकर रखते हैं। हालांकि कई बार कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिनसे उन्हें अपने पसंदीदा स्टार की नाराजगी और बाद में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाता है।
 
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक शख्स ने पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेने की डिमांड कर दी। हाल ही में पूजा जिम के बाहर स्पॉट हुईं। उन्हें देखते ही पैपराजी की भीड़ लग गई। पूजा ने भी किसी को निराश न करते हुए कैमरे के सामने पोज दिया और फिर वापसी के लिए अपनी कार की ओर जाने लगीं। 
 
तभी एक शख्स सेल्फी लेने के लिए पूजा से गुजारिश करता है। एक-दो सेल्फी लेने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरता है तो वह पूजा के पीछे-पीछे उनकी कार तक जाने लगता है। इस दौरान फोटोग्राफर्स भी उस पर खूब चिल्लाते हैं। लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनता। खुद पूजा भी बाद में उसके साथ सेल्फी लेने से मना करते हुए अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं।
 
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आए हैं जैसे कि ये तो पीछे ही पड़ गया, ब्यूटी मोड ऑन करना भूल गया, फोन की पिक्चर क्वॉलिटी खराब होगी वगैरह।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की बॉडी देख बेटी सुहाना बोलीं- मेरे डैड 56 साल के...