• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pehla nasha new version song
Written By

वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक लिस्ट का 'पहला नशा' सुना या नहीं ?

वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक लिस्ट का 'पहला नशा' सुना या नहीं ? - Pehla nasha new version song
अब तक के सबसे रोमांटिक गानों में से एक 'पहला नशा, पहला खुमार', पर उदित नारायण और साधना सरगम की आवाज़, कोई कैसे भुल सकता है? आज भी अपनी मधुर और रोमांटिक आवाज़ और लिरिक्स से यह गाना किसी की यादों में फीका नहीं पड़ा है। और अगर कोई यह गाना भूल गया हो तो इसे याद दिलाने के लिए इसका नया वर्ज़न सामने आया है, जो बेहतरीन है। 
 
यह नया गाना 'पहला नशा वंस अगेन' एक फिल्म 'कुछ भीगे अल्फाज़' में लिया गया है। इस नए वर्ज़न को जुबिन नौटियाल और पलक मुछाल ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है। लिरिक्स और म्युज़िक को ना बदलते हुए इसमें हुए हल्के-फुल्के बदलाव से भी वही रोमांटिक फिलिंग आती है। यह फिल्म 'कुछ भीगे अल्फाज़' निर्देशक ओनिर ने निर्देशित की है। हालांकि यह 'जो जीता वही सिकंदर' का सीक्वेल नहीं है। 
 
इस गाने के ओरिजिनल वर्ज़न को जतिन-ललित ने कम्पोज़ किया था, वहीं इसका नया वर्ज़न अंशुमन मुखर्जी ने कम्पोज़ किया  है। इसमें फिल्म की कहानी के साथ-साथ जुबिक और पलक भी गाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसे सिर्फ सुनकर ही नहीं, देखकर भी दर्शक रोमांस से भर जाएंगे। इस रीप्राइज़ वर्ज़न की मेलोडी ने जल्द ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। 
 
फिल्म 'कुछ भीगे अल्फाज़' में ज़ैन खान दुर्रानी और गीतांजली थापा मुख्य किरदार में हैं। इसकी कहानी एक आरजे और एक लड़की की है जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए प्यार होता है। फिल्म 16 फरवरी, 2018 को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
पद्मावत वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस... 500 करोड़ के करीब