• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Patakha movie Box office Report of first week
Written By

पटाखा का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह : फुस्सी साबित हुआ

पटाखा
विशाल भारद्वाज की फिल्में भले ही क्रिटिक्स को पसंद आती हो, लेकिन दर्शकों का प्यार नहीं मिलता। विशाल फ्लॉप पर फ्लॉप दिए जा रहे हैं। सात खून माफ, हैदर, मटरू की बिजली का मंडोला, रंगून के बाद पटाखा भी फ्लॉप हो गई या कहना चाहिए कि औंधे मुंह गिरी। 
 
पहले शो से ही फिल्म के हाल बेहाल थे। पहले दिन पहला शो कुछ जगह दर्शकों के अभाव में कैंसल होने की खबरें आई थी और इसके बाद यह फिल्म कभी भी उठ नहीं पाई। पटाखा फुस्सी साबित हुआ। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 90 लाख रुपये, शनिवार 1.40 करोड़ रुपये, रविवार 1.75 करोड़ रुपये, सोमवार 94 लाख रुपये, मंगलवार 1.56 करोड़ रुपये, बुधवार 56 लाख रुपये और गुरुवार को 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने केवल 7.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
अधिकांश सिनेमाघरों से इस फिल्म की बिदाई हो गई है या शो की संख्या अत्यंत कम कर दी गई है। यह फिल्म टोटल फ्लॉप सिद्ध हुई है और विशाल भारद्वाज को नए सिरे से कुछ सोचना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
चटपटा जोक : बैंक वाले मुंह दिखाई के पैसे क्यों काट लेंगे?