• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Meghna Gulzar, Laxmi Agarwal, Acid attack, Ranveer Singh
Written By

एसिड अटैक पीड़ित बनेंगी दीपिका पादुकोण

एसिड अटैक पीड़ित बनेंगी दीपिका पादुकोण - Deepika Padukone, Meghna Gulzar, Laxmi Agarwal, Acid attack, Ranveer Singh
पद्मावत के बाद दीपिका के भाव भी थोड़े बढ़ गए थे। वे बहुत ही कम फिल्में चुन रही थीं। अब भी जिस फिल्म के फाइनल होने की खबर आई है वो कोई छोटी-मोटी फिल्म नहीं, बल्कि राजी जैसी फिल्मों की डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म है। 
 
मेघना गुलज़ार की आखिरी निर्देशित फिल्म 'राज़ी' थी जिसमें आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया था। एक तरह से यह महिला प्रधान फिल्म थी। इसी तरह दीपिका भी एक महिला प्रधान फिल्म कर रही हैं। 
 
खबरों के मुताबिक दीपिका की फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित होगी। मेघना ने इस फिल्म के लिए काफी तैयारी की है। इस बार भी वे महिला प्रधान फिल्म बना रही हैं और इसकी कहानी भी काफी अलग है।


खबर यह भी है कि मेघना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी, वहीं दीपिका ने फिल्म में एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। जी हां, दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी होंगी। 
 
फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। लक्ष्मी को 15 वर्ष की उम्र में एक 32 वर्षीय लड़के ने एसिड फेंक अटैक किया क्योंकि वो लक्ष्मी को चाहता था लेकिन लक्ष्मी इसके लिए तैयार नहीं थीं।

इस छोटी उम्र में इस हादसे से गुज़रने के बावजूद लक्ष्मी ने हिम्मत नहीं खोई और आगे बढ़ी। इसके बाद उन्होंने लड़के सज़ा भी दिलवाई और कई एसिड हमले की पीड़ितों के लिए एक एनजीओ भी शुरू किया। इस साहस भरी कहानी को बड़े परदे पर दिखाने के लिए दीपिका काफी उत्साहित हैं। 
 
दीपिका ने कहा कि जब मैंने यह कहानी सुनी तो मुझे काफी बुरा लगा। मैं अंदर तक हिल गई क्योंकि यह सिर्फ हिंसा के रुप में ही नहीं बल्कि ताकत और साहस, आशा और जीत की कहानी है। इसका मुझ पर इतना प्रभाव पड़ा कि मैं इसमें प्रोड्यूसर भी बनना चाहती हूं। 
 
मेघना के मुताबिक दीपिका ही फिल्म में लक्ष्मी के किरदार के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि दीपिका की पर्सनेलिटी लक्ष्मी जैसी है।
 
फिल्म का काम जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल तो दीपिक और रणवीर की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। खबर है कि वे नवंबर तक शादी कर लेंगे। शायद इसके बाद दीपिका अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करें। वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी इसी वर्ष शादी करने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
सुई धागा का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह : 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल?