बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Parmanu, Box Office, John Abraham
Written By

परमाणु का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

परमाणु
जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म परमाणु का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रहा। फिल्म का प्रचार ठीक से नहीं किया गया था, लिहाजा कई लोगों को पता भी नहीं था कि इस नाम की फिल्म रिलीज भी हो रही है। आईपीएल का महत्वपूर्ण मैच भी था इसलिए शाम और रात के शो भी प्रभावित हुए। पहले दिन का कलेक्शन 4.82 करोड़ रुपये रहा जो कि अपेक्षा से बहुत कम है। 

 
फिल्म को माउथ पब्लिसिटी की जरूरत है। ज्यादातर लोगों को यह पसंद आई है और फिल्म समीक्षकों ने भी इसकी तारीफ की है इसलिए शनिवार को कलेक्शन थोड़े बढ़ सकते हैं, लेकिन रविवार को आईपीएल फाइनल होने के कारण कलेक्शन पर असर हो सकता है। 'परमाणु' इस तरह की फिल्म भी नहीं है कि सभी दर्शक वर्ग को पसंद आए। फिल्म के लिए अगले दो दिन बेहद महत्वपूर्ण है। यदि कलेक्शन जोरदार तरीके से बढ़ते हैं तो वीकडेज़ में भी फायदा होगा। 
 
परमाणु दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पद्मावत के आगे बढ़ने से फिल्म की रिलीज डेट गड़बड़ा गई। इसके बाद जॉन अब्राहम का फिल्म के अन्य निर्माताओं से झगड़ा हो गया। 25 मई वाला वीक आईपीएल के कारण खाली था, इसलिए जॉन ने यह सप्ताह चुना। यह भारत में 1935 स्क्रीन्स में रिलीज की गई है, लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम रहा है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' मे ये खूबसूरत चेहरा आएगा नजर