मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Release
Written By

सलमान खान की 'रेस 3' को लगा जोरदार झटका, करोड़ों का नुकसान

सलमान खान की 'रेस 3' को लगा जोरदार झटका, करोड़ों का नुकसान - Salman Khan, Race 3, Release
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' को रिलीज के पहले जोरदार झटका लगा है और इस वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। सलमान की यह फिल्म का पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाएगी। 
 
पाकिस्तानी में किसी भी विदेशी फिल्म के प्रदर्शन पर ईद से दो दिन पहले से लेकर तो दो सप्ताह बाद तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा पाकिस्तान के स्थानीय निर्माता-निर्देशकों के कहने पर किया गया है। 
 
 
पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं का कहना है कि वे ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं ताकि छुट्टियों और त्योहार का फायदा उनको मिले, लेकिन भारतीय या अन्य विदेशी फिल्मों के रिलीज होने से उनका नुकसान हो जाता है। 
 
खासतौर पर भारतीय फिल्में पाकिस्तान में चाव से देखी जाती हैं। सलमान खान वहां पर बेहद लोकप्रिय हैं और दर्शक रेस 3 का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के वहां पर रिलीज न होने से वे निराश हैं। 
 
संभव है कि यह फिल्म पाकिस्तान में जुलाई में प्रदर्शित हो, लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी। लोग इंटरनेट या अन्य स्रोतों से फिल्म को देख लेंगे और रेस 3 का व्यवसाय वहां वैसा नहीं रहेगा जैसा कि रहना चाहिए। 
 
सलमान की लोकप्रियता का फायदा रेस 3 से जुड़े लोगों को मिलता, लेकिन अब यह फायदा नहीं हो पाएगा। विदेश में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स यश राज फिल्म्स के हाथों में हैं और वे कोशिश में हैं कि वहां पर फिल्म 15 जून को ही रिलीज हो। 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा के हॉट फोटो देख भड़के लोग, कहा थोड़ी तो शर्म कर लो