गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati Raveer Look Alauddeen Khilji
Written By

'पद्मावती' के पोस्टर में अलाउद्दीन खिलजी का लुक हुआ फेमस

'पद्मावती' के पोस्टर में अलाउद्दीन खिलजी का लुक हुआ फेमस - Padmavati Raveer Look Alauddeen Khilji
इस साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली एतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' का पहला पोस्टर दीपिका पादुकोण के लुक के साथ नवरात्री के वक़्त रिलीज़ हुआ था। इसके बाद शाहिद कपूर का लुक जारी हुआ और अब रणवीर सिंह के किरदार का पोस्टर रिलीज़ हुआ है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है।


रणवीर ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है जो कि नेगेटिव किरदार होगा। इस किरदार के अनुरूप ही पोस्टर में रणवीर भी राजसी और खतरनाक नज़र आ रहे हैं। जिसे देखकर दर्शक चौंक भी रहे हैं और रणवीर के लुक की तारीफ भी हो रही है।  
 
यह शानदार फिल्म पहले 17 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इसका और इंतज़ार करना होगा। फिल्म अब 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी। भंसाली अभी रणवीर सिंह के साथ और दो हफ्तों की शूटिंग करेंगे। जिसमें रणवीर अपने किरदार के युवावस्था की शूटिंग करेंगे।

फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होते ही 'पद्मावती' की पूरी टीम ने इसे सोशल साइट पर शेयर किया जिसमें दीपिका पादुकोण, अदिति राव हैदरी, रणवीर सिंह भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
महाभारत पर फिल्म बनाएंगी सोनम कपूर