मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhas appeal on Gandhi Jayanti
Written By

गांधी जयंती पर प्रभास ने लोगों से की यह अपील...

गांधी जयंती पर प्रभास ने लोगों  से की यह अपील... - Prabhas appeal on Gandhi Jayanti
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने लोगों से स्वच्छ भारत बनाने की  अपील की है। प्रभास ने स्वच्छ भारत पहल पर अपने विचारों को उजागर करने के लिए  फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट किया।
 
प्रभास ने लिखा है- 'मेरे सभी प्रशंसक, जब हम इस महत्वपूर्ण दिन यानी महात्मा गांधी की  जयंती के करीब पहुंच गए हैं, जो हमेशा स्वच्छता के लिए प्रयास करते थे, ऐसे में मैं इस  अवसर पर स्वच्छ भारत पहल के साथ भारत को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के काम पर  प्रकाश डालना चाहता हूं।'
 
उन्होंने आगे लिखा- 'यह कुछ ऐसा है, जो मैं व्यक्तिगत रूप से विश्वास करता हूं। मेरे देश  को स्वच्छ और स्वस्थ रखना सिर्फ नागरिक के तौर पर मेरा कर्तव्य नहीं है, बल्कि एक  आदत भी है। वे सभी, जो मेरे जैसा ही महसूस करते हैं, हमें ऐसे ही एक स्वच्छ भारत के  लिए अपनी पूरी कोशिश करते रहना चाहिए। हमारा देश निश्चित रूप से पहले से ही ज्यादा  सुंदर होगा। जय हिन्द!' (वार्ता)