• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pad Man, Box Office, first day, Akshay Kumar
Written By

पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

पैडमैन
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का पहले दिन का कलेक्शन औसत से बेहतर रहा। सुबह के शो में फिल्म ने औसत शुरुआत की थी, लेकिन शाम ढलते-ढलते कलेक्शन थोड़ा बढ़ गए। पहले दिन का कलेक्शन 10.26 करोड़ रुपये रहा। 
 
फिल्म ने बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा कलेक्शन किया है, लेकिन छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म के कलेक्शन कम रहे। 
 
फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है जबकि फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित हैं। फिल्म का व्यवसाय अब माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। उम्मीद है कि शनिवार और रविवार इसमें थोड़ा सुधार आएगा। 
 
फिल्म का विषय ऐसा है जिस पर लोग बात करने से बचते हैं। इस विषय पर फिल्म देखना हर किसी को पसंद नहीं है। शायद इसीलिए फिल्म की शुरुआत धीमी है। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का ढाई किलो का हाथ