मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pad Man, Akshay Kumar, Box Office, Collection
Written By

पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन... अभी भी 50 करोड़ से दूर

पैडमैन
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन वीकडेज़ शुरू होते ही कलेक्शन काफी नीचे आ गए। पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। 
 
पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। पद्मावत की रफ्तार अभी की अच्‍छी-खासी है। मध्य प्रदेश में तो यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और इसके कलेक्शन पैडमैन से दोगुने हैं। 
 
पैडमैन ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.68 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 16.11 करोड़ रुपये और चौथे दिन 5.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 45.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
पहले सप्ताह का कलेक्शन 55 से 60 करोड़ के बीच रहने की उम्मीद है। क्या फिल्म सौ करोड़ तक जाएगी? आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
मेरा नाम सिद्धार्थ से क्यों जोड़ा गया?