शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Siddharth Malhotra, Relationship, Race 3, Aiyaary
Written By

मेरा नाम सिद्धार्थ से क्यों जोड़ा गया?

मेरा नाम सिद्धार्थ से क्यों जोड़ा गया? - Jacqueline Fernandez, Siddharth Malhotra, Relationship, Race 3, Aiyaary
जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' के वक़्त उन दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने ज़ोर पकड़ा था। 
 
फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री, एक्शन, रोमांस को देखते हुए जैकलीन और सिद्धार्थ के बारे में कई अफवाहें उड़ी थीं। जिसके बाद आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की खबरों को भी हवा मिली। अब इस बात को काफी वक़्त हो गया है और जैकलीन ने इसे लेकर अपनी बात कही है।  
 
एक इंटरव्यू के दौरान जैकलीन ने कहा कि ये अफवाहें तब शुरू हुई थी जब सिड और मैंने 'ए जेंटलमैन' फिल्म साइन की थी। मैं अपने दोस्तों से पूछना चाहती हूं कि क्यों हमें जोड़ा गया? क्या हमसे उस तरह की वाइब आती है? क्या हमने कहीं संकेत दिया है? क्या यह अनजाने में फिल्म की मार्केटिंग हो रही है? मैं इसे समझ ही नहीं पा रही हूं। जब भी हम और सिड साथ रहे हैं हम नॉर्मल होते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि ये क्यों कहा जा रहा है। 
 
जैकलीन ने यह भी क्लियर किया कि अगर मैं किसी से डेटिंग करती हूं, तो मुझे किसी से छुपाने की ज़रूरत नहीं है। मैं 12 साल की नहीं हूं कि मुझे अपनी रिलेशनशिप छिपानी पड़े। मैं बड़ी हूं। अगर मैं किसी को डेट करुंगी तो मेरे लिए यह अब कोई बड़ी बात नहीं है। मैं इसे स्वीकार करुंगी। 
 
फिलहाल जैकलीन रेस 3 और ड्राइव की शूटिंग में व्यस्त हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज़ की तैयारी में हैं। 
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे स्पेशल... 100 रोमांटिक गानों की लिस्ट