गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar shares poster of new song khyaal rakhya kar in baby bump
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (13:30 IST)

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़? वायरल हो रही तस्वीर के साथ सिंगर ने अनाउंस किया नया गाना

NehaKakkar
बीते दिनों नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं। उन्‍होंने एक तस्वीर पोस्‍ट की थी जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था। लेकिन अब लग रहा है कि ये गाने के प्रमोशन का तरीका हो सकता है। दरअसल नेहा ने अब नए पोस्ट में खुलासा किया है कि उनका नया गाना रिलीज हो रहा है।

इस गाने का टाइटल है 'खयाल रख्या कर'। नेहा कक्कड़ ने बेबी बंप वाली तस्वीर के साथ नए गाने का अनाउंसमेंट किया है। नेहा ने इंस्‍टाग्राम पर अपने नए गाने 'ख्‍याल रखा कर' का पोस्‍टर शेयर किया है जिसमें नेहा और रोहनप्रीत का वही पोज नजर आ रहा है जिसे उन्‍होंने बीते दिन साझा किया था और फैंस ने प्रेग्‍नेंसी अनाउंसमेंट समझ लिया था।
 
उस तस्वीर के साथ भी नेहा ने गाने 'ख्‍याल रखा कर' का हैशटैग इस्‍तेमाल किया था। यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा। 
 
बता दें कि नेहा ने शादी के दौरान भी एक गाना 'नेहू दा व्‍याह' रिलीज किया था। उनकी शादी की खबरों को लोगों ने गाने के प्रमोशन का हिस्‍सा माना था लेकिन उन्‍होंने रोहन से शादी की और खूब धूमधाम से सारी रस्‍में हुईं।
 
ये भी पढ़ें
क्या वरुण धवन और नताशा दलाल की हो चुकी है सगाई? एक्टर को किया था 3-4 बार रिजेक्ट