अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की 'मेडे' में नजर आएंगे यह फेमस यूट्यूबर
लोकप्रिय यूट्यूबर कैरी मिनाटी अब बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। कैरी बड़े पर्दे पर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' में नजर आएंगे। यूट्यूबर कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कैरी मिनाटी ने कहा, 'मेरे बिजनेस हेड दीपक चार को कुमार मंगत पाठक की ओर से कॉल आया है, जो अभिनेता अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े हैं। इसका अर्थ है कि मैं जल्दी ही उनके साथ नजर आने वाला हूं।'
कैरी ने कहा कि, 'ये वो सिलेब्रिटीज हैं, जिन्हें मैं देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं जिनका फैन रहा हूं। मेडे फिल्म में मेरा पूरी तरह से डेब्यू नहीं होगा। मैं इस फिल्म में एक छोटे और स्पेशल रोल में आने वाला हूं। मैंने इस फिल्म का हिस्सा बनना इसलिए स्वीकार किया है, क्योंकि इसमें मुझे एक तरह से अपना ही कैरेक्टर प्ले करना है और यह मेरे लिए बेहद आसान काम होगा।'
बता दें कि कैरी मिनाटी इंटरनेट पर काफी मशहूर हैं और वो रोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में टिकटॉकर्स और यूट्यूबर्स के विवाद के बीच उनका भी नाम सामने आया था और उन्होने टिकटॉकर्स को काफी रोस्ट किया था।