मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui is angry with the audience
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (15:27 IST)

दर्शकों से खफा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- फिल्म देखने की पसंद को इम्प्रूव नहीं करना चाहते

दर्शकों से खफा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- फिल्म देखने की पसंद को इम्प्रूव नहीं करना चाहते | nawazuddin siddiqui is angry with the audience
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी दर्शकों से खफा हैं और उनका कहना है कि मसाला फिल्म देखने वाले दर्शकों से उन्हें किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं है।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि दर्शक अपनी फिल्म देखने की पसंद को इम्प्रूव भी नहीं करना चाहते हैं। वल्गर और फूहड़ ह्यूमर देखने के आदी दर्शकों को उनकी फिल्में नहीं पसंद आ रही हैं। 
 
उन्होंने कहा मैंने सोचा था कि मैं अपने टाइप की फिल्में करूंगा, लेकिन जब उन फिल्मों का हश्र देखा तो यह अच्छी तरह समझ गया कि जो बाजार में चलता है, वही करना चाहिए, इतना ज्यादा गहराई में जाने की कोई जरूरत नहीं है। यह बात अलग है कि मुझमें एक आदत जरूर है अपनी तरह की फिल्मों में काम करने की।
 
नवाजुद्दीन ने कहा कि मुझे दर्शकों से बहुत सारी शिकायत है, दर्शक कभी नहीं सुधर सकते, मैं दर्शकों से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं रखता हूं, दर्शकों के लिए उनकी तरह कि ही फिल्म होनी चाहिए, जिसमें 4 से 5 गाने हो, कितना भी वल्गर ह्यूमर हो, एक इमोशनल सीन हो, जिसमें दर्शकों को रोना आ जाए, यही देना चाहिए दर्शकों को।

लोगों को एक ही तरह के रोमांस को देखने की आदत है, उन्हें फोटोग्राफ जैसी फिल्म देखने की आदत नहीं है। आज टिकटॉक के जमाने में लोगों के अंदर इत्मीनान से बैठकर फिल्म देखने की आदत नहीं है। मुझे लगता है ऑडियंस कभी भी नहीं सुधर सकती है, इस मामले में बॉलीवुड बहुत समझदार है, दर्शकों को वही फिल्में देता है, जो उन्हें चाहिए।
नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रमोशन में जुटे हैं। नवाज के अलावा इस फिल्म में अथिया शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
'सैटेलाइट शंकर' में फौजी के किरदार में नजर आएंगे सूरज पंचोली