शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mumbai sessions court rejects anticipatory bail application of gehana vasisth
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (15:26 IST)

फिर गिरफ्तार हो सकती हैं गहना वशिष्ठ, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

फिर गिरफ्तार हो सकती हैं गहना वशिष्ठ, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका - mumbai sessions court rejects anticipatory bail application of gehana vasisth
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एक पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं इस इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ को भी समन भेजा था। 
 
बीते दिनों राज कुंद्रा की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। बताया जा रहा है कि गहना वशिष्ठ अभिनेत्री व प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने हॉटशॉट एप के लिए कुछ समय पहले कॉन्टेंट बनाया था।
 
अश्लील फिल्म बनाने के केस में गहना वशिष्ठ पहले भी जेल जा चुकी हैं। अब गहना को एक बार फिर से इस मामले के बढ़ने पर गिरफ्तारी का डर लग रहा है। यही कारण है कि एक्ट्रेस ने जमानत के लिए गुहार लगाई है। लेकिन मुंबई की एक सत्र अदालत ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। 
 
गहना वशिष्ठ के खिलाफ मालवानी पुलिस स्टेशन में दर्ज केस को अब मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने फरवरी महीने गहना वशिष्‍ठ को गिरफ्तार किया था। एक्‍ट्रेस फिलहाल जमानत पर रिहा है। जबकि 28 जुलाई को दो पीड़ित एक्‍ट्रेस ने गहना समेत चार प्रोड्यूसर्स के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
 
ये भी पढ़ें
निया शर्मा ने पार की बोल्डनेस सभी हदें, फोटोशूट हो रहा वायरल