रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mirzapur fame zarina begum aka anagsha biswas bold photos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (16:55 IST)

मिर्जापुर की 'जरीना बेगम' अपनी हॉटनेस से लगाती हैं इंटरनेट पर आग, देखिए तस्वीरें

मिर्जापुर की 'जरीना बेगम' अपनी हॉटनेस से लगाती हैं इंटरनेट पर आग, देखिए तस्वीरें | mirzapur fame zarina begum aka anagsha biswas bold photos
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के हर किरदार ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस सीरीज में 'जरीना' का रोल एक्ट्रेस अनंग्शा बिस्वास ने निभाया था।
अनंग्शा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में भले ही सिंपल लगी हों, लेकिन वह रियल लाइफ में काफी हॉट हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है।
अनंग्शा की हॉट और बोल्ड तस्वीरें देखकर फैंस के होश उड़ जाते हैं। उनका बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आता है।
'मिर्जापुर' से पहचान बनाने वाली अनंग्शा बिस्वास पहले भी की कई फिल्मों और सीरीज में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुधीर मिश्रा की फिल्म 'खोया खोया चांद' से बतौर बाल कलाकार की थी।
अनंग्शा अंधेरी (शॉर्ट फिल्म), बेन्नी और बब्लू, मिर्जापुर, आश्चर्य फक इट, माया 2, फ्रॉड सईयां, हॉस्टेज, हॉस्टेज 2, टैक्सी नंबर 24, मिर्जापुर 2 में नज़र आ चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
ग़ालिब का असली नाम और असली शेर: शर्तिया लोटपोट करेगा यह चुटकुला