शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mirzapur 2, Kalin Bahiya, Budget
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (06:45 IST)

कालीन भैया की मिर्जापुर 2 वेबसीरिज का कितना है बजट?

कालीन भैया की मिर्जापुर 2 वेबसीरिज का कितना है बजट? - Mirzapur 2, Kalin Bahiya, Budget
मिर्जापुर 2 दर्शकों तक पहुंच गई है और इस समय यह वेबसीरिज सबसे ज्यादा देखी जा रही है। कालीन भैया, गुड्डू, गोलू, मुन्ना और बीना की चालों को दूसरे सीज़न में बखूबी दिखाया गया है। जिन्होंने पहला सीज़न देखा है उन्होंने तो एक ही बार में सारे एपिसोड्स निपटा डाले। 
 
मिर्जापुर 2 को जिस तरह से बनाया गया है उसे देख लगता है कि अच्छा-खासा पैसा खर्च किया है। शूटिंग, लोकेशन, कॉस्ट्यूम्स के साथ-साथ छोटी बातों को सूक्ष्मता के साथ दर्शाया गया है और इसमें भारी रकम लगती है। 
 
मिर्जापुर का सीजन एक 12 करोड़ रुपये में तैयार हुआ था। यह सुपरहिट रहा और बात दूसरे सीज़न की आई तो मेकर्स ने रुपयों की बोरी का मुंह खोल दिया। मिर्जापुर का दूसरा सीजन 60 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है। 
 
आमतौर पर इतनी रकम में तो बड़ी फिल्म बन जाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतना महंगा कंटेंट तैयार करना दर्शाता है कि अब मेकर्स इस प्लेटफॉर्म पर भी पैसा खर्च करने लगे हैं।