करिश्मा प्रकाश ने KWAN से दिया इस्तीफा,एजेंसी बोली- अब उनका दीपिका पादुकोण से कोई नाता नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने ड्रग्स केस में फंसने के बाद टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KWAN से इस्तीफा दे दिया है। एजेंसी के सह-संस्थापक और सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि KWAN ने उनके साथ सभी संबंध तोड़ लिए हैं और उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।
विजय ने अपने बयान में कहा, “करिश्मा प्रकाश ने 21 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दिया था और इसे स्वीकार कर लिया गया है। अब उनका KWAN या दीपिका पादुकोण सहित किसी भी ऐसे कलाकार से कोई लेना-देना नहीं है, जिनका प्रतिनिधित्व एजेंसी करती है। अभी जो जांच चल रही है, वो करिश्मा प्रकाश पर व्यक्तिगत रूप में चल रही है। हम मीडिया हाउस और पत्रकारों से अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे पर रिपोर्ट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें।”
करिश्मा प्रकाश आज यानि 4 नवंबर को पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंचीं। बता दें, 27 अक्टूबर को करिश्मा के घर की तलाशी ली गई थी, जिसमें 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी आयल की 3 बोतलें मिलीं। ड्रग्स बरामदगी के बाद करिश्मा को दो बार एनसीबी ने समन भेजा था।