गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. marathi actor satish joshi passed away while performing on stage
Last Modified: सोमवार, 13 मई 2024 (11:37 IST)

दिग्गज मराठी कलाकार सतीश जोशी का निधन, स्टेज पर ली अंतिम सांस

marathi actor satish joshi passed away while performing on stage - marathi actor satish joshi passed away while performing on stage
Satish Joshi passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सतीश जोशी का ‍िनधन हो गया है। पूरी उम्र रंगमंच की सेवा करने वाले सतीश जोशी ने स्टेज पर ही अंतिम सांस ली। सतीश जोशी के दोस्त राजेश देशपांडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकरी दी है। 
 
राजेश देशपांडे ने पोस्ट किया, 'हमारे वरिष्ठ मित्र अभिनेता सतीश जोशी का आज निधन हो गया है। अपनी मौत से पहले वे आज रंगोत्सव में मंच पर अभिनय कर रहे थे।' 
खबरों के अनुसार सतीश जोशी को एक कार्यक्रम मेंइनवाइट किया गया थश। इस दौरान परफॉर्म करते वक्त वह अचानक स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
सतीश जोशी को मशहूर मराठी थिएटर कलाकार थे। स्टेज शो के अलावा उन्होंने कई मराठी धारावाहिक में काम किया था। वह मराठी सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' में अपने किरदार के लिए काफी मशहूर हुए थे। सतीश जोशी ने वेब सीरीज 'इनसाइड एज' और फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में भी काम किया था। 
ये भी पढ़ें
क्या सुचित्रा पिल्लई ने चुराया था प्रीति जिंटा का बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी