रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manish malhotra started his production house stage 5
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2023 (12:21 IST)

फैशन डिजाइनर के बाद प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा, शुरू किया प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5'

फैशन डिजाइनर के बाद प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा, शुरू किया प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' | manish malhotra started his production house stage 5
production house stage 5: बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' लॉन्च किया है। इसकी अनाउंसमेंट खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है।
 
प्रोडक्शन हाउस के शुरूआत के साथ ही मनीष मल्होत्रा के पास तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं जो उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जाएंगी। मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली पहली फिल्म 'बन टिक्की' होगी।
 
मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अनाउंस करते हुए लिखा, बचपन से ही मेरे मन में कपड़े, रंग और फिल्मों के लिए एक अट्ररैक्शन रहा है। मैं कपड़े, बनावट और म्यूजिक में इंटरेस्टेड था और खुद को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की नजर से देखता था। कपड़ों के लिए अट्ररैक्शन ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने और फिर कई सालों बाद अपना लेबल शुरू करने के लिए इंस्पायर किया।
 
उन्होंने लिखा, फिल्मों में 30 साल बिताने के बाद आज मैं आपके लिए स्टेज 5 प्रोडक्शन पेश कर रहा हूं... एक ऐसी कंपनी जो हर जगह से अलग-अलग क्रिएटिव आवाजों का पोषण करेगी और डायरेक्टर्स, लेखकों, कलाकारों की मदद से कहानियों की विविधता पर गर्व करेगी। वो न सिर्फ टैलेंटेड हैं बल्कि उनके पास स्टेज5 प्रोडक्शन में एक नया नजरिया भी है।
 
मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म 'बन टिक्की' से वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान कमबैक करेंगी। फिल्म में जीनत अमान के साथ शबाना आजमी दिखाई देंगी। फिल्म को फराज आरिफ अंसारी निर्देशित करेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'कहो ना प्यार है' से करीना कपूर को राकेश रोशन ने दिखाया था बाहर का रास्ता, अमीषा पटेल का खुलासा