शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malayalam actress kpac lalitha passes away
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (11:33 IST)

साउथ की दिग्गज अभिनेत्री केपीएसी ललिता का 74 वर्ष की उम्र में निधन

साउथ की दिग्गज अभिनेत्री केपीएसी ललिता का 74 वर्ष की उम्र में निधन - malayalam actress kpac lalitha passes away
Photo - Twitter
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात त्रिपुनिथुरा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं। केपीएसी लता काफी वक्त से बीमार चल रही थीं। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

 
केपीएसी ललिता के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक पुत्र सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनका मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ विवाह हुआ था। ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष थीं।
 
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ललिता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई।
 
केपीएसी ललिता ने साल 1969 में फिल्म 'कूट्टुकुडुमबम' से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। केपीएसी लता ने चार राज्य पुरुस्कार जीते और दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया। 
 
ये भी पढ़ें
'ड्रग्स केस' में 7 महीने से जेल में बंद अरमान कोहली की जमानत याचिका खारिज