साउथ की दिग्गज अभिनेत्री केपीएसी ललिता का 74 वर्ष की उम्र में निधन
Photo - Twitter
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात त्रिपुनिथुरा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं। केपीएसी लता काफी वक्त से बीमार चल रही थीं। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
केपीएसी ललिता के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक पुत्र सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनका मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक दिवंगत भारतन के साथ विवाह हुआ था। ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष थीं।
#KPACLalitha was not just an icon of Malayalam cinema. She was also one of the faces of the progressive art movement that has fought the conservative forces in our society. Till her last breath, she stood firm by those values. Heartfelt condolences to her family and friends. pic.twitter.com/SCOJq8PluB
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ललिता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई।
केपीएसी ललिता ने साल 1969 में फिल्म 'कूट्टुकुडुमबम' से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। केपीएसी लता ने चार राज्य पुरुस्कार जीते और दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया।