• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha enter in akshay kumar and emraan hashmis film selfiee
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (11:23 IST)

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री!

akshay kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी फिल्म 'सेल्फी' में पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म की घोषणा हुई थी। यह फिल्म साउथ की हिट फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिन्दी रीमेक है। 

 
वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है। खबरों के अनुसार फिल्म 'सेल्फी' में एक्ट्‍रेस नुसरत भरुचा की भी एंट्री हो गई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में नुसरत लीडिंग एक्ट्रेस हैं और वो जल्द ही बाकी की टीम के साथ जुड़ेंगी।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी में लीडिंग लेडी के किरदार में नुसरत भरुचा दिखेंगी। वो इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होने वाली हैं। नुसरत की अक्षय कुमार के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। 
 
फिल्म सेल्फी से पहले नुसरत भरुचा और अक्षय कुमार फिल्म 'राम सेतु' में दिखाई देंगे। यह फिल्म अक्षय के ही प्रोडक्शन में बन रही है और इसे अभिषेक शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। वहीं फिल्म को करण जौहर और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
साउथ की दिग्गज अभिनेत्री केपीएसी ललिता का 74 वर्ष की उम्र में निधन