मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. malaika arora speaks over divorce from arbaaz khan
Written By

क्‍या हुआ था अरबाज खान से तलाक से पहली रात, मलाइका अरोरा ने किया खुलासा

मलाइका अरोरा
मलाइका अरोरा फिल्मों ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपनी लाइफस्टाइल के कारण लगातार वे चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों उनका रोमांस अर्जुन कपूर से चल रहा है। 
 
बॉलीवुड से यह बात लगातार आ रही है कि अप्रैल महीने में ही अर्जुन और मलाइका शादी करने वाले हैं। गुपचुप तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 


 
गौरतलब है कि मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लिया है। दोनों की जोड़ी की मिसाल दी जाती थी और उनके तलाक के फैसले से सभी चौंक गए थे। 
 
 
हाल में मलाइका एक रेडियो चैनल पर करीना कपूर खान के शो में थीं और उन्होंने कुछ खुलासे इस शो में किए। मलाइका ने बताया कि अरबाज से तलाक का फैसला लेना आसान नहीं था। 
 
मलाइका ने इस बारे में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से बात की। सभी की राय थी कि तलाक नहीं लिया जाए। एक बार फैसले पर फिर सोचा जाए। 


 
मलाइका ने बताया कि तलाक से पहले वाली रात मैं पूरे परिवार के साथ थी। सभी मुझसे पूछ रहे थे कि तलाक के फैसले पर श्योर हूं। सभी चिंता कर रहे थे और परेशान भी थे। 
 
आखिरकार मलाइका अपने फैसले पर अड़ी रहीं। मलाइका का कहना है कि बाद में सभी ने उनके फैसले की प्रशंसा की। 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला आपकी हंसी नहीं रुकने देगा : मैंने अपना होमवर्क नहीं किया है