• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit web series the fame game trailer out
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (17:41 IST)

वेब सीरीज 'द फेम गेम' का ट्रेलर रिलीज, माधुरी दीक्षित करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू

वेब सीरीज 'द फेम गेम' का ट्रेलर रिलीज, माधुरी दीक्षित करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू - madhuri dixit web series the fame game trailer out
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वह वेब सीरीज 'द फेम गेम' में नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में माधुरी अनामिका आनंद के रोल में दिखेंगी।

 
बेजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली के निर्देशन में बनी यह सीरीज 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रीलीज होगी। इसमें संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
 
ट्रेलर की शुरुआत में माधुरी को अनामिका आनंद के रूप में इंट्रड्यूस करते हुए दिखाया जाता है। वह अचानक ही गायब हो जाती है और उसका गायब होना एक जांच का विषय बन जाता है। माधुरी ने सीरीज का ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'सुना था स्टारडम एक पल में गायब हो सकती है पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए वो कभी नहीं सुना था। अपनी 'परफेक्ट' लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द।'
 
बताया जा रहा है कि 'द फेम गेम' की कहानी एक फिक्शन है। यह वेबसीरीज अभिनेत्री अनामिका आंनद के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज को धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल वेंचर धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ी, धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट ने जारी किया समन