शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ी, धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट ने जारी किया समन
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा समेत उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ समन जारी किया है। तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप है।
एक बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिल्पा, शमिता और उनकी मां सुनंदा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। बिजनेसमैन ने उन पर 21 लाख रुपए नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। अंधेरी कोर्ट ने उन तीनों को 28 फरवरी 2022 को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है।
बिजनेसमैन ने दावा किया है कि शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपए उनसे उधार लिए थे। व्यवसायी के मुताबिक जनवरी 2017 को उसका भुगतान करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में प्रति वर्ष 18 फीसदी ब्याज पर उधार लिया था।
इस मामले में बिजनेसमैन ने जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया थश। वह एक ऑटो मोबाइल एजेंसी के मालिक हैं। बिजनेसमैन के मुताबिक शिल्पा, शमिता और उनकी मां सुनंदा इस लोन को चुकाने से मना कर रहे हैं।