मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonal vengurlekar to play a pivotal role in mere sai shraddha aur saburi
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (17:25 IST)

'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' में यह खास रोल निभाएंगी सोनल वेंगुर्लेकर

'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' में यह खास रोल निभाएंगी सोनल वेंगुर्लेकर - sonal vengurlekar to play a pivotal role in mere sai shraddha aur saburi
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' अपने दर्शकों को हमेशा ऐसे सामाजिक संदेश देता आया है, जो आज के जमाने में भी प्रासंगिक है। इस शो में चल रहे वर्तमान ट्रैक के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर को एक डॉक्टर का रोल निभाने के लिए चुना गया है, जो तेजी से बढ़ती महामारी के बीच शिर्डी आती हैं।

 
इस शो का हिस्सा बनने और अपने रोल को लेकर सोनल वेंगुर्लेकर बताती हैं, मैं 'मेरे साईं' को देखती आ रही हूं। इसके हर एपिसोड से सीखने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि यह अपने दर्शकों को बहुत-सा ज्ञान और सद्बुद्धि देता है। ऐसे प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। 
 
उन्होंने कहा, मैं अपने ऑनस्क्रीन किरदार से काफी प्रेरित हूं, जो मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी ज़िंदगी के सकारात्मक पक्ष की ओर देखती है। जब वो शिर्डी आती है, तब उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वहां साईं उसका साथ देते हैं। साईं उस पर विश्वास करते हैं और लोगों को भी उस पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं।
 
सोनल आगे बताती हैं, यदि हम इसके बारे में सोचें, तो आज इतने सालों बाद भी पुरुषवादी समाज बिना सोचे समझे किसी भी पेशे में एक औरत की विश्वसनीयता पर संदेह करता है। मुझे उम्मीद है कि इस शो के जरिए हम कई लोगों को प्रेरित करेंगे, समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे और हर व्यक्ति को वो अधिकार देंगे, जिसके वो हकदार हैं।
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'द फेम गेम' का ट्रेलर रिलीज, माधुरी दीक्षित करने जा रहीं डिजिटल डेब्यू