कॉफी विद करण 7 : टाइगर श्रॉफ ने किया अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कॉफी विद करण सीजन 7 में मैनिफेस्टेशन गेम जोरदार चल रहा है। सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक सभी स्टार्स ने काउच पर खुलकर अपने दिल का हाल बयां किया है। अब सीजन के नौवें एपिसोड में काउच पर इंडस्ट्री में एक साथ डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन साथ नजर आने वाले हैं।
ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री के बाद अब शो में कृति और टाइगर की बॉन्डिंग देखने मिलेगी जहां अपने मैनिफेस्टेशन्स, कन्फेशन्स और कभी न सुने गए अनुमानों ये दो स्टार्स दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे। वैसे टाइगर श्रॉफ की बात करें तो टाइगर का रिलेशनशिप स्टेटस लंबे समय से लोगों के बीच एक सवाल बना हुए है कि क्या वह सिंगल हैं?
हालांकि, कॉफी विद करण सीजन 7 के लेटेस्ट एपिसोड में फाइनली टाइगर श्रॉफ ने इसे क्लीयर कर दिया है। बेहद कूल अंदाज में टाइगर ने शो पर अपने कंरेंट रिलेशलशिप स्टेटस का खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल हूं। मुझे तो कम से कम ऐसा ही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं।'
करण के चैट शो टाइगर सिर्फ अपने सिंगलहुड को एडमिट करने तक ही नहीं रुके। टाइगर ने आगे उस नाम को भी जाहिर किया जिसके साथ उन्हें अब तक कुछ ही लोगों ने लिंक किया हैं। टाइगर ने कहा, मैं हमेशा श्रद्धा कपूर से इंफैचुएटेड रहा हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ का नाम बीते काफी सालों से दिशा पाटनी संग जोड़ा जा रहा था। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया था। बीते दिनों टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थी। इसके बाद टाइगर का नाम एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा से जुड़ रहा है। दोनों म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं।