रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kisi ka bhai kisi ki jaan song naiyo lagda to be launched in the bigg boss 16 finale
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (15:04 IST)

क्या 'बिग बॉस 16' के फिनाले में लॉन्च होगा 'किसी का भाई किसी की जान' गाना 'नइयो लगदा'?

क्या 'बिग बॉस 16' के फिनाले में लॉन्च होगा 'किसी का भाई किसी की जान' गाना 'नइयो लगदा'? | kisi ka bhai kisi ki jaan song naiyo lagda to be launched in the bigg boss 16 finale
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले गाने 'नइयो लगदा' के टीजर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। गाने के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल है। इस गाने के टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की बीच आकर्षक केमिस्ट्री दिखाई गई है। 

 
गाने में कश्मीर और लद्दाख की खूबसूरती को भी मिस नही किया जा सकता है जिसकी शूटिंग वहीं आस पास के लोकेशन्स में हुई है। सलमान खान के इस गाने को हिमेश रेशमिया कंपोज किया हैं और इसके लीरिक्स शब्बीर अहमद और कमाल खान के हैं, वहीं पलक मुच्छल ने गाने को अपनी आवाज दी हैं।
 
हाल ही में गाने के कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दर्शकों को एक हिंट देते हुए 'बिग' सॉन्ग लॉन्च के बारे में बताया, जिससे गाने को लेकर हर तरफ ये अफवाह तेज हो गई कि ये गाना बिग बॉफ 16 के फिनाले में लॉन्च किया जाएगा और जिसे लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट भी एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है। 
 
इसके बाद, पलक मुच्छल ने भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह गाने का म्यूजिक गुनगुनाते हुए गाने की लॉन्च को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहती हैं, सलमान खान की केबीकेजे से मेरा लेटेस्ट गाना नैयो लगदा आज शाम को रिलीज हो रहा है, मैं बहुत उत्साहित हूं। और बॉस यह बहुत बड़ा होने वाला है।
 


इस अपडेट ने सलमान के सभी फैंस को बेहद खुश कर दिया। और ये खबर आग की तरह पूरे सोशल मीडिया पर फैल है । इस सॉन्ग लॉन्च को लेकर सलमान के फैन्स की एक्साइटमेंट काफी हाई है और जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। 
 
जैसा कि इस जानकारी के बाद से फैंस बिग बॉस के फिनाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहें है, वो समलान द्वारा गाने की लॉन्च को लेकर भी बेकरार है क्योंकि इससे न सिर्फ उन्हें सॉन्ग एंजॉय करने का मौका मिलेगा बल्कि सलमान खान की प्रेजेंस इसे और भी खास बना देंगी।
 
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 16' के विनर को मिलेगी सोने और हीरे जड़ी ट्रॉफी, जानिए कितनी है कीमत