सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kiku sharda breaks silence on row after Arnab Goswami mimicry in The Kapil Sharma Show
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (18:09 IST)

कपिल शर्मा के शो में अर्नब गोस्वामी की नकल करने वाले कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

कपिल शर्मा के शो में अर्नब गोस्वामी की नकल करने वाले कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात - Kiku sharda breaks silence on row after Arnab Goswami mimicry in The Kapil Sharma Show
(Photo : Screenshot of Video posted by Colors)
टीवी का पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अपने हालिया एपिसोड की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ था। इस एपिसोड में बच्चा यादव यानी कीकू शारदा पत्रकार अर्नब गोस्वामी की नकल करते दिखे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शो की जमकर आलोचना हुई और लोगों ने बायकॉट की मांग तक कर डाली। अब कीकू शारदा ने इस पूरे मामले पर चुप्‍पी तोड़ी है।

हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की तरफ से जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अर्नब या उनकी टीम की तरफ से कोई रिएक्शन मिली है, तो उन्होंने इसपर कहा, “नहीं, कुछ भी नहीं। ऐसा कुछ भी सुनने में नहीं आया है।”

उस एपिसोड के बाद आ रहे लोगों के मैसेज पर उन्‍होंने कहा, “मुझे इस तरह के मैसेज आते रहते हैं। अगर आपको कुछ पसंद नहीं आया है, तो आप खुलकर इसके बारे में बात कर सकते हैं। इसके बारे में बात करने का एक तरीका भी होता है। मुझे तब दुख होता है जब लोग ऐसी भाषा का इस्‍तेमाल करते हैं जो सही नहीं है।”

कीकू ने आगे कहा, “हम हर तरह की कॉमेडी को अपने शो में शामिल करते हैं। आवाज उठाना सही है लेकिन कभी-कभी लोग अपनी राय देने के लिए गलत बात कर बैठते हैं। हम तो केबीसी का स्पूफ करते हैं और कई बड़े एक्टर्स की मिमिक्री भी करते हैं।”



हालिया एपिसोड में कीकू शारदा का कैरेक्टर बच्चा यादव ‘रद्दी न्यूज’ न्यूज चैनल के न्‍यूज एंकर बना हुआ था। इस दौरान बच्चा यादव एक्टर मनोज बाजपेयी से कई सवाल पूछता है, लेकिन जैसे ही वो जवाब देने लगते हैं तो बच्चा चिल्लाने लगता है और उन्हें जवाब देने नहीं देता। आगे बच्चा यादव चिल्लाता है, ‘मुझे जग दो, जग दो’। गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह लाइव टीवी डिबेट में चिख-चिखकर बोलने लगे थे, ‘ड्रग दो… ड्रग दो… मुझे ड्रग्स दो… मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।’
ये भी पढ़ें
'थलाइवी' के लिए कंगना रनौट ने बढ़ाया था 20 किलो वजन, अब इस तरह करेंगी कम