गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kiara Siddharth wedding guests can not use their mobile phone
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (15:43 IST)

Kiara Siddharth Wedding: सुबह 4 बजे तक चली संगीत सेरेमनी, मेहमानों को मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं

Kiara Siddharth Wedding: सुबह 4 बजे तक चली संगीत सेरेमनी, मेहमानों को मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं - Kiara Siddharth wedding guests can not use their mobile phone
इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर चर्चा है। 7 फरवरी को जैसलमेर में ये दोनों कलाकार एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। मुंबई से कई सेलिब्रिटीज वहां पहुंच चुकी है। 
 
सिद्धार्थ और कियारा के नजदीकी रिश्तेदार भी इस खुशी के मौके में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। सिद्धार्थ की नानी भी व्हील चेयर पर बैठकर शादी में शामिल होने आई हैं। वे बेहद खुश हैं और कहा है कि वे दोनों को आशीर्वाद देने के लिए आई हैं। 
 
फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 5 फरवरी को संगीत सेरेमनी थी और इसमें खूब धूम-धड़का हुआ। 5 फरवरी को देर रात शुरू हुआ फंक्शन सुबह 4 बजे तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि इस मौके पर नजदीकी लोगों ने परफॉर्म किया। सिद्धार्थ और कियारा की खूब नाचे। 
 
सूर्यगढ़ पैलेसे जहां शादी है वहां भारी सुरक्षा बरती जा रही है। सौ से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात हैं। शादी में मोबाइल का इस्तेमाल करने की मेहमानों को भी इजाजत नहीं है। 
 
शादी में नजदीकी लोगों को बुलाया है। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत पहुंच चुके हैं। कुछ लोग आज शाम तक पहुंचेगे। 
 
प्राइम वीडियो ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर दोनों की फिल्म 'शेरशाह' की है। इस तस्वीर में राजस्थान का फोर्ट भी नजर आ रही है। इसके बाद से कियारा-सिद्धार्थ की शादी की ओटीटी स्ट्रीमिंग के कयास लगाए जाने लगे। 
ये भी पढ़ें
पूजा हेगड़े ने सलमान स्टारर किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी की