गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan kundrra new luxury vintage car went missing from the garage
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (11:56 IST)

करण कुंद्रा की नई विंटेज कार हुई गैराज से गायब, एक्टर बोले- प्लीज वापस कर दो

karan kundrra new luxury vintage car went missing from the garage - karan kundrra new luxury vintage car went missing from the garage
Karan Kundrra vintage car missing: टीवी एक्टर करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की जानकारी अक्सर शेयर करते हैं। हाल ही में करण ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी विंटेज कार गैराज से गायब हो गई है। 
 
करण कुंद्रा ने हाल ही में हिंदुस्तान मोटर्स कंटेसा खरदी थी। कार को खरीदे 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उनकी कार गैराज से गायब हो गई। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि करण कुंद्रा की कार किसी ने चुराई है या फिर किसी ने प्रैंक किया है।
 
करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बोल रहे हैं, जिसने भी ये मजाक किया है, बिल्कुल फनी नहीं है। मेरी नई कार है, मतलब जो भी है। चाहे पुरानी कार है। लेकिन यह बिल्कुल भी फनी नहीं है। ये कोई टाइम नहीं है प्रैंक करने का। 
 
करण ने कहा, मैंने ढंग से चलाई भी नहीं थी अभी। उसमें कोई सिक्योरिटी सिस्टम भी नहीं है। कोई ट्रैकिंग भी नहीं है, कैमरा नहीं है, ठीक है। लेकिन मेरी कार कहां है? प्लीज मत करो ऐसा। 
 
बता दें कि करण कुंद्रा ने 6 मार्च को अपनी नई विंटेज कार के साथ पोज देते हुए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। लेकिन कुछ घंटे बाद ही एक्टर की कार गायब हो गई। 
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे शत्रुघ्न सिन्हा, वेब सीरीज गैंग्स ऑफ गाजियाबाद से फर्स्ट लुक आया सामने