गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shatrughan sinha to make his ott debut with web series gangs of ghaziabad
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (12:38 IST)

ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे शत्रुघ्न सिन्हा, वेब सीरीज गैंग्स ऑफ गाजियाबाद से फर्स्ट लुक आया सामने

shatrughan sinha to make his ott debut with web series gangs of ghaziabad - shatrughan sinha to make his ott debut with web series gangs of ghaziabad
Shatrughan Sinha OTT Debut: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा वेब सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगे। वे इस सीरीज की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
 
हाल ही में इस सीरीज से शत्रुघ्न सिन्हा का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है। इस सीरीज में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आशुतोष राणा, प्रदीप नागर, जतिन सरना, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, माहिरा शर्मा और सनी लियोनी जैसे कई और कलाकार भी नजर आएंगे।
 
शत्रुघ्न सिन्हा ने सीरीज से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, एक शानदार और अनुभवी निर्देशक नागेंद्र चौधरी के साथ काम करना यादगार अनुभव रहा। सुमन टाकीज की प्रतिभाशाली कास्ट और महान व मेहनती कलाकारों के साथ काम करते हुए अच्छा लगा।
उन्होंने लिखा, अपनी डेब्यू ओटीटी सीरीज 'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' का फर्स्ट लुक पोस्टर आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। यह अपराध, दोस्ती और मुक्ति की एक शानदार कहानी है। इसका निर्माण विनय कुमार और प्रदीप नागर ने किया है। नागेंद्र चौधरी ने इसका निर्देशन करने के साथ-साथ इसे लिखा भी है। यह सीरीज 90 के दशक के अंडरवर्ल्ड की दुनिया की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी।
 
'गैंग्स ऑफ गाजियाबाद' की कहानी अपराध की दुनिया पर आधारित है। सीरीज का निर्देशन नागेंद्र चौधरी ने किया है। इसे विनय कुमार और प्रदीप नागर लेकर आ रहे हैं और अपने बैनर सुमन टॉकीज के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Shaitaan movie review: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान