गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana, Sita, film
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (17:56 IST)

कंगना बनेंगी सीता, करीना और आलिया के नाम पर हुआ था विचार

कंगना बनेंगी सीता, करीना और आलिया के नाम पर हुआ था विचार - Kangana, Sita, film
कंगना रनौट के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। अलौकिक देसाई की फ़िल्म सीता- द इनकार्नेशन में कंगना रनौट को सीता माता का रोल निभाने को मिला है। इस रोल के लिए करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन कंगना का नाम फाइनल हुआ है। मेकर्स ने ऑफ़िशियली इस रोल के लिए कंगना का नाम अनाउंस कर दिया है।


 
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। यह फिल्‍म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। सीता- द इनकार्नेशन में सीता के जीवन को दिखाया जाएगा। 
 
गौरतलब है कि यह रोल पहले करीना कपूर खान को ऑफर किया गया था। करीना ने 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी। जिससे फिल्म के निर्माता हतप्रभ रह गए। 
 
दूसरा कारण यह भी रहा कि जब लोगों को पता चला कि सीता का रोल करीना को ऑफर किया गया है तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।