रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut shares a bold picture in reaction to FIR
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (19:48 IST)

कंगना रनौट ने FIR दर्ज होने पर शेयर की BOLD Photo

कंगना रनौट जो करे वो कम है। अपनी बेबाक बयानबाजी और सोशल मीडिया पोस्टिंग से वो घबराती नहीं है।

कंगना रनौट ने FIR दर्ज होने पर शेयर की BOLD Photo - Kangana Ranaut shares a bold picture in reaction to FIR
बीते दिनों कंगना रनौट ने सिख समुदाय के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया था। अब कंगना ने खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंगना पर किसान आंदोलन को खालिस्तान आंदोलन के रूप में चित्रित करने और उन्हें सोशल मीडिया पर 'खालिस्तानी' कहने के लिए मुंबई में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह एफआईआर दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद की गई है।
 
कंगना पर महाराष्ट्र के दिलीप वलसे पाटिल ने आपत्तिजनक बयान के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। बीते दिन कंगना के खार में स्थित घर के बाहर सिख समुदायों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।

 
कंगना ने एफआईआर दर्ज होने पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें हाथ में वाइन ग्लास पकड़े हुए हॉट अंदाज में देखा जा सकता है।
 
 फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- "एक और दिन, एक और एफआईआर, बस अगर वे मुझे गिरफ्तार करने आते हैं ... घर पर मूड"। 
 
यानी कंगना ने बेफिक्री दिखाने की कोशिश की है और जताया है कि वे इस तरह की बातों से नहीं घबराती हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15 : टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने नहीं दिया सिम्बा नागपाल का साथ, घर से हुए बेघर