बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut reacts to pm narendra modis security lapse
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (15:05 IST)

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर भड़कीं कंगना रनौट, बोलीं- हर एक भारतीय पर हमला...

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब कंगना ने पंजाब में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर अपनी राय रखी है।

 
दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करने पंजाब पहुंचे थे। जिसके बाद वह रैली में शामिल होने से पहले ही चले गए। जब मोदी का काफिला हुसैनीवाला के पास आया तो एक सड़क नाकाबंदी में फंस गया था। सुरक्षा में चूक उस समय हुई जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे।
 
इस पूरे मामले की निंदा करते हुए कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है, माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 बिलियन लोगों की आवाज हैं, उन पर हमला हर एक भारतीय पर हमला है… हमारे लोकतंत्र पर ही हमला, पंजाब आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है, अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो देश को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी #भारतस्टैंड्सविथ।
 
बता दें कि कंगना अक्सर पीएम मोदी को सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में पीएम मोदी द्वार कृषि कानून वापस लिए जाने पर कंगना ने अपनी नाराजगी जताई थीं।
 
ये भी पढ़ें
प्रयोगवादी और प्रतिभाशाली संगीतकार के तौर पर शुमार किए जाते हैं एआर रहमान