मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut fight with a journalist during song launch event of judgemental hai kya
Written By

अब कंगना रनौट के निशाने पर आया पत्रकार, लगाया अपने खिलाफ लिखने का आरोप

अब कंगना रनौट के निशाने पर आया पत्रकार, लगाया अपने खिलाफ लिखने का आरोप - kangana ranaut fight with a journalist during song launch event of judgemental hai kya
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौट का विवादों से पुराना नाता रहा हैं। कंगना अपने बेबाक बयानो और आरोपो से हमेंशा सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को प्रमोट करने में जोर-शोर से जुटी हुई हैं।

हाल ही में 'जजमेंटल है क्या' के नए गाने के लॉन्च के इवेंट में एक पत्रकार कंगना के निशाने पर आ गया। कंगना का आरोप था कि पत्रकार ने उनकी फिल्म मणिकर्णिका के बारे में निगेटिव बातें लिखी थीं। 
 
दरअसल, एकता कपूर, कंगना रनौट और राजकुमार राव अपनी फिल्म के एक रीमिक्स प्रमोशनल सॉन्ग को लॉन्च करने पहुंचे थे। जब एक पत्रकार ने सवाल करने के लिए अपना नाम बताया तो कंगना को उसके द्वारा लिखी एक ऐसी खबर याद आ गई, जो फिल्म 'मणिकर्णिका' के दौरान कथित तौर कंगना के खिलाफ लिखी थी। 
 
तमाम मीडिया की मौजूदगी में जब कंगना ने आरोप लगाने शुरू किए तो पत्रकार ने कहा कि वह उन पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकती हैं। पत्रकार ने कहा कि वह जो भी लिखते हैं, सच लिखते हैं। पत्रकार ने उन्हें उनके लिखे ट्वीट्स और भेजे गए मेसेज के स्क्रीन शॉट्स दिखाने का आग्रह किया, तो कंगना ने कहा कि वह बाद में इसे जरूर शेयर करेंगी। 
 
इस मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, फिल्म के हीरो राजकुमार राव, लेखिका कनिका ढील्लन और फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवलामुडी भी मंच पर मौजूद थे, विवाद को बढ़ता देख एकता कपूर ने बीच-बचाव करने और मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन वह इस चीज में सफल नहीं हुई।
ये भी पढ़ें
क्या सलमान खान बिग बॉस शो करने की फीस 400 करोड़ रुपये लेंगे?