शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fees of Salman Khan for Bigg Boss Show
Written By

क्या सलमान खान बिग बॉस शो करने की फीस 400 करोड़ रुपये लेंगे?

क्या सलमान खान बिग बॉस शो करने की फीस 400 करोड़ रुपये लेंगे? - Fees of Salman Khan for Bigg Boss Show
सलमान खान और बिग बॉस शो को अलग करके नहीं देखा जा सकता है। सलमान के कारण ही यह शो लगातार चर्चाओं में बने रहता है और साथ में लोकप्रिय भी हैं।

सलमान के ही कारण लोग इस शो में हिस्सा लेने आए अनजान चेहरों और उनकी ऊटपटांग हरकतों को बर्दाश्त करते हैं। यही कारण है कि सलमान हर सीज़न में अपनी फीस बढ़ाते जा रहे हैं और शो के निर्माता उनकी हर मांग को मान लेते हैं। 
 
बिग बॉस का अगला सीज़न कुछ महीनों में शुरू होने वाला है। यह बात तय है कि शो के होस्ट सलमान खान ही होंगे क्योंकि उनकी जगह किसी और को दर्शक शायद ही पसंद करें। 
 
पिछले दिनों खबर आई थी कि बिग बॉस के अगले सीज़न को होस्ट करने के बदले में सलमान खान लगभग 400 करोड़ रुपये लेंगे। यह बहुत बड़ी रकम है, इसलिए इस पर विश्वास करना कठिन है। 
 
अब सूत्रों ने खबर दी है कि यह खबर सही नहीं है। उनका कहना है कि सलमान ने पिछले सप्ताह एक वीकेंड की शूटिंग करने के बदले में 11 करोड़ रुपये लिए थे। इस बार वे फीस बढ़ा कर 13 करोड़ रुपये लेंगे। 
 
बिग बॉस शो लगभग 15 सप्ताह तक चलता है। उसके हिसाब से सलमान की फीस 195 करोड़ रुपये बनती है। यानी सलमान को इतनी रकम मिलेगी। 
 
फिलहाल इस शो के लिए प्रतियोगी ढूंढे जा रहे हैं और जल्दी ही पता चलेगा कि यह शो कब से शुरू होगा। 
ये भी पढ़ें
मैं घर छोड़कर जा रही हूं : पति-पत्नी का यह चुटकुला चटपटा है