रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jasmin bhasin is disappointed actress revealed finding bed for mother was difficult
Written By
Last Modified: रविवार, 2 मई 2021 (11:42 IST)

जैस्मिन भसीन की कोरोना पॉजिटिव मां को नहीं मिल रहा था अस्पताल में बेड, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

जैस्मिन भसीन की कोरोना पॉजिटिव मां को नहीं मिल रहा था अस्पताल में बेड, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द - jasmin bhasin is disappointed actress revealed finding bed for mother was difficult
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा ह। लोगों को अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक के लिए परेशान होना पड़ रहा है। अब जैस्मिन भसीन ने भी इस बीच अपना दर्द बयां किया है।

 
जैस्मिन ने बताया कि हाल ही में उनकी मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में एडमिट करना था, लेकिन वहां उन्हें बेड ही नहीं मिला। उनके पिता को इसके लिए काफी भागना पड़ा।
 
जैस्मिन ने ट्वीट किया, बहुत दुख की बात है। हर जगह सब मर रहे हैं। लोग सड़कों पर लेटे हैं, अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। मेरी अपनी मां ऐसी ही मुसीबत को झेल चुकी हैं 2 दिन पहले। हमें अस्पताल में उनके लिए बेड नहीं मिल रहा था। मेरे पिता जिनकी उम्र भी ज्यादा है उन्हें हर अस्पताल के कई चक्कर लगाने पड़े।
 
जैस्मिन ने अगले ‍ट्वीट में लिखा, लोग अपनों को खो रहे हैं, किसे हम इसके लिए ब्लेम करें? क्या हमारा सिस्टम फेल हो गया है?
 
जैस्मिन के इस पोस्ट पर फैंस उनके पैरेंट्स के लिए दुआ कर रहे हैं कि वे ठीक रहें। बता दें कि जैस्मिन भसीन ने बीते साल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें उनके साथ अली गोनी हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'राधे' में किसिंग सीन पर सलमान खान बोले- किस किया लेकिन दिशा पाटनी को नहीं