1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff urged up cm yogi to help lower the popcorn prices in the theatre
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: शनिवार, 7 जनवरी 2023 (15:30 IST)

सिनेमाघरों में मिलने वाले पॉपकॉर्न की कीमत पर जैकी श्रॉफ ने जताई चिंता, सीएम योगी से कही यह बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में दो दिवसीय मुंबई दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म जगत के कई एक्टर और डायरेक्टरों से मुलाकात की। इस बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। 

 
इस बैठक में जैकी श्रॉफ ने सीएम योगी से थियेटर्स में मिलने वाले पॉपकॉर्न की कीमत को लेकर चिंता जताई। जैकी श्रॉफ ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा, वेलकम टू मुंबई। कभी भी घर का खाना चाहिए तो हुकुम करना मिल जाएगा। लेकिन थियेटर के पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो सर। वे पॉपकॉर्न का 500 रूपए लेते हैं।
उन्होंने कहा, पॉपकॉर्न खाना होता है ये क्या हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में जब सिनेमा हॉल बनेगा तो तो ऐसा दंड़ रखना कि इतना नहीं खा सकते हैं आप भाई। खाओ पर पेट न फट जाए। खाओ और खिलाओ लेकिन इतना खाओ कैसे खा सकते हैं। पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे लेकिन अंदर कौन जाएगा। 
 
जैकी श्रॉफ की इन बातों पर वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। वहीं इस बैठक में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड का मुद्दा उठाया। उन्होंने सीएम योगी से इसे रोकने की गुजारिश की। सुनील शेट्टी ने सीएम से कहा कि वह बॉलीवुड पर लग रहे ‘धब्बे’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ओटीटी रिलीज के बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही 'कांतारा', पूरे किए 100 दिन