Last Modified: मुंबई ,
रविवार, 22 जनवरी 2017 (11:06 IST)
सलमान के गाने पर यूलिया ने लगाए ठुमके
मुंबई। रोमानिया की अभिनेत्री एंव मॉडल यूलिया वन्तूर ने शनिवार रात यहां एक कार्यक्रम में अभिनेता सलमान खान के लोकप्रिय गीत ‘बेबी को बेस पसंद हैं’ पर ठुमके लगाए।
यूलिया ने वार्षिक उमंग शो के रिहर्सल का वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो के एक तरफ पोस्ट किया कि पूरी रात और दिन रिहर्सल, क्योंकि बेबी को बेस पसंद है... उमंग शो का प्रदर्शन...।
लंबे समय से सलमान और यूलिया के बीच संबंधों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है। सलमान को पहली बार यूलिया के साथ पिछले वर्ष अभिनेत्री प्रीति जिंटा के विवाह समारोह में देखा गया था। इसके अलावा यूलिया कई अवसरों पर सलमान के परिजनों के साथ भी दिखाई दी हैं। (भाषा)