मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. isha deol shares throwback video of her wedding dharmendra cried during daughter vidaai ceremony
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (08:39 IST)

बेटी को विदा करते वक्त फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने शेयर किया शादी का वीडियो

Isha Deol
लॉकडाउन की वजह से इन दिनों सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों में समय बिता रहे हैं। तो वही कुछ सितारे अपने पुराने दिनों को भी याद कर रहे हैं। ईशा देओल भी इन दिनों बीती यादों को ताजा करने में लगी हुई हैं। उन्होंने अपनी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 
ये वीडियो ईशा की विदाई के समय का है। वीडियो में ईशा दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। लाल साड़ी और गोल्ड की जूलरी पहने ईशा देओल इमोशनल खड़ी हैं। वीडियो में ईशा के पति भरत तख्तानी, ईशा के पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी और छोटी बहन अहाना देओल भी दिख रही हैं। 
 
इस वीडियो में बहुत सारे इमोशनल पल देखने को मिल रहे हैं। ईशा देओल वीडियो में विदाई के समय आंखों में आंसू लिए खड़ी हैं। बाद में वे पिता धर्मेंद्र को गले लगाती हैं और दोनों फूट-फूटकर रोते हैं.।इसके बाद ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के गले लगती है और खूब रोती हैं। 
 
बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम मिराया और राध्या हैं। ईशा ने बॉलीवुड में साल 2003 में आई फिल्म 'मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था।